Twitter Blue के जरिये कोई भी ले सकता है Blue Tick
एक समय था जब ट्विटर पर Blue Verified Tick होना स्टेटस सिंबल माना जाता था क्योंकि सिर्फ कुछ एक सेलिब्रिटी को ही यह दिया जाता था।
उसके बाद ट्विटर ने पत्रकारों को भी देना शुरू कर दिया लेकिन हद तो तब हो गई जब राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता, और समाजसेवी के नाम पर ट्विटर, ब्लू टिक को कुछ खास लोगों में भी बांटने लगा।
इसके बाद समाज के एक तबके ने इसका विरोध करना शुरू किया और ट्विटर ब्लू टिक की नीतियों को अधिक ट्रांसपेरेंट बनाने की मांग की। क्योंकि इनका मानना था कि इससे वीआईपी कल्चर बन गया है, जिसके पास टिक है सिर्फ उसी की बात सुनी जाती है।
इसके कुछ साल बाद स्पेसशिप कम्पनी SpaceX, और इलेक्ट्रिक कार निर्माता Tesla के मालिक Elon Musk ने ट्विटर को 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया।
उन्होंने आते ही घोषणा कर दी कि ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए पैसे चुकाने होंगे ताकि इस वीआईपी कल्चर को समाप्त किया जा सके और भेदभाव वाली मानसिकता से मुक्ति मिल सके।
वर्तमान में आलम यह है कि कोई भी अब 8$ महीने का चुका कर अपने ट्विटर खाते को ब्लू टिक से सम्मानित करवा सकता है। इसके लिए किसी बिचौलिए की भी अब जरूरत नहीं रह गई है।
आइए जानते हैं कि कैसे आप Twitter Blue Tick खरीद सकते हैं?
क्योंकि फिलहाल यह सुविधा भारत वासियों के लिए नहीं है इसलिए हम VPN के जरिये खरीदने की सलाह देते हैं।
क्या हैं ब्लू टिक के फायदे?
- एक तो सम्मान की बात है कि आपके पास ब्लू टिक है, यह आपको भीड़ से अलग करता है।
- आपके ट्विटर खाते को भरोसेमंद माना जाता है।
- आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है, आप कोई गलत जानकारी ट्वीट नहीं कर सकते।
- चूंकि आप भरोसेमंद होते हैं इसलिए लोग आपको फॉलो करते हैं, आपकी ट्वीट लाइक करते हैं, जिससे आपकी Reach कई गुणा बढ़ जाती है।
भारत में ट्विटर ब्लू कैसे लें?

- सबसे पहले अपने मोबाइल में VPN इंसटाल करें।
- अब क्रोम ब्राउजर में twitter.com ओपन करके अपनी ट्विटर प्रोफाइल लोग इन करें।
- सेटिंग में जाएंगे तो आप पाएंगे कि अब ट्विटर ब्लू दिखाई देने लगेगा। इसी पर क्लिक करके आप भुगतान पेज तक जा सकते हैं।
- या आप Twitter Blue Subscription Link पर क्लिक करके भी भुगतान पेज पर जा सकते हैं।
- आप अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिये भुगतान कर सकते हैं। कार्ड में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खरीददारी करने की क्षमता उपलब्ध होनी चाहिए।
- भुगतान पेज में आपसे कार्ड की डिटेल और आपकी ईमेल आईडी व आपका पता पूछा जाता है।
- पते के स्थान पर आप अमेरिका का कोई भी पता लिख सकते हैं। हम सलाह देंगे कि आप Delaware शहर का पता डालें, क्योंकि इससे आपको सब्सक्रिप्शन 8$ ही कटेगी, इससे ज्यादा नहीं कटेगी।
- भुगतान करने के बाद आपको 6 दिन तक वेट करना होगा क्योंकि इस दौरान ट्विटर कर्मी आपके ट्विटर खाते की जांच करते हैं। इस दौरान आपको अपनी प्रोफाइल में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहिए।
अप्लाई करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका खाता 90 दिन पुराना होना चाहिए। खाता एक्टिव होना चाहिए, और उसमें मोबाइल नम्बर वेरिफाइड होना चाहिए यानि प्रोफाइल सेटिंग में जाकर मोबाइल नम्बर एड करके रखना चाहिए।
यदि ब्लू टिक मिलने के बाद आप प्रोफ़ाइल में बदलाव करते हैं तो 7 दिन के लिए आपका ब्लू टिक गायब हो जाएगा, खाते की फिर से समीक्षा की जाएगी, सबकुछ सही पाए जाने पर आपको फिर से टिक दे दिया जाएगा।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो कमेंट करके हमें बताएं, और अपने मित्रों के साथ शेयर करें। किसी भी असुविधा के लिए आप मुझसे ट्विटर पर सहायता ले सकते हैं।
बहुत बेहतरीन जानकारी दिए शुक्रिया।
तरीका भी बिल्कुल सामान्य
धन्यवाद।